जीएसटी चोरी के वर्ष 2021-22 में सात मामले दर्ज
रायपुर । प्रदेश में जीएसटी चोरी के वर्ष 2021-22 में सात मामले दर्ज किए गए, जिसमें सिर्फ एक मामले में कर निर्धारण हो पाया। वहीं, वर्ष 2020-21 में 19 में से 13 मामलों में विभाग ने कर तय नहीं किया है। वर्ष 2019-20 में 45 मामलों में 14 मामलों में कर तय नहीं हुआ है। पिछले तीन साल में 71 में से 43 मामलों में कर का निर्धारण नहीं हो पाया है। इसकी वजह से विभाग पर सवाल उठने लगे हैं। जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधानसभा में कर चोरी पर कार्रवाई का विवरण दिया। दरअसल, पिछले दिनों जीएसटी विभाग में कारोबारियों पर अवैध तरीके से कार्रवाई का मामला सामने आया था। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी पर लोहा कारोबारियों पर दबाव बनाकर कार्रवाई का आरोप लगा। कारोबारियों ने पूरे मामले की शिकायत मंत्री टीएस सिंहदेव से की थी। हालांकि मंत्री के पास मामला पहुंचने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया।