बासीन के छात्रों ने कबाड़ के जुगाड़ से इतिहास, कला व भूगोल, विज्ञान के विभिन्न मॉडल बनाए
राजिम । शिक्षा में नवाचार को शामिल कर बच्चों के मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए छात्र छात्राओं के द्वारा व्यर्थ के वस्तुओं का प्रयोग कर उसे उपयोगी कैसे बनाया जाए यह भी एक कौशल हैं बासीन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज विद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित एक दिवसीय कबाड़ का जुगाड़ प्रदर्शनी लगाया गया इस प्रदर्शनी में कक्षा 6वी से 12 वी के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के माडल बनाए जिसमें इतिहास को लेकर मोहन जोदड़ो भूगोल के माडल में वर्षा सूचक एवं कला के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के घरेलू सजावट के सामने का माडल व विज्ञान के माडल में रोड एक्सीडेंट में बचाव ,स्वच्छ गाँव, पवन चक्की, वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर फिल्टर, जेसीबी मशीन, साथ ही साथ वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भी 40 से अधिक मॉडल बनाया गया था और सभी मॉडल में बनाए गए व्यर्थ वस्तुओं को जुगाड़ कर स्वविवेक से निर्मित किया गया था प्रदर्शनी का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर संस्था के प्राचार्य डी. के.सेवई व शाला विकास समिति के उपाध्यक्ष दिनेश साहू, योगेश यादव, नारद साहू,सतीश प्रजापति ने किया। इस प्रदर्शनी में निर्णायक टीम में पुष्पराज बाघमार,प्रमोद कुमार साहू, जयप्रकाश गायकवाड़ रत्ना यादव ,सुंदर पटेल द्वारा आवलोकन भी किया गया साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका कन्हैया मिश्रा, सुवर्णा गोरे, संतोष कुमार ध्रुव,पारेश्वर यादव, गौतम पटेल,महेश पटेल, शुभम तोमर ,उमेश कुमार यादव का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।