जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का दौरा, समस्याओ से हुए अवगत
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी दुर्ग, कैप्टन (आई एन) पूर्नेंदू विध्यांता ,सेवानिवृत एवं जिला कल्याण संयोजक सूबेदार मेजर रामाधार,सेवानिवृत ने कवर्धा प्रवास के दौरान विश्राम गृह में पूर्व सैनिको से मिलकर उनकी समस्या से अवगत होकर निराकरण करने का हरसंभव प्रयास करने को कहा है तथा भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद मिलने वाले लाभ तथा वर्तमान में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए साइबर सिक्योरिटी का विशेष जानकारी दिया ,किसी भी प्रकार का ठगी से बचने की सुझाव दिया सेवानिवृत पुस्तिका का सन्धारण में पत्नी,बच्चों नाम,जन्म तिथी सही सही जानकारी देने के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दिया। जिससे भविष्य में किसी प्रकार का घटना दुर्घटना का शिकार होने पर पत्नी, बच्चो एवं परिजनों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। अपने संबोधन के दौरान अंत में आजादी का अमृत महोत्सव में घर-घर, तिरंगा, हर-घर तिरंगा की प्रचार प्रसार करने के संदर्भ में बताया है। इस अवसर पर पूर्व सैनिक सूबेदार घनश्याम प्रसाद साहू, धर्मगुरु सेवानिवृत्त , जितेन्द्र कुमार राजपूत, दिनेश साहू, धर्मेंद्र चन्द्रवंशी , अब्दुल सईद खान,छोटे लाल वाकरे, धनेश्वर राजपूत, इनायतुल्लाह,कृष्ण कान्त,शिवप्रसाद टेकाम, श्रीमती चन्द्रिका चन्द्राकर, श्रीमती सोनी उपस्थिति थे