लोक निर्माण विभाग की लापरवाही, बारिश पूर्व नही की तैयारी, अधूरे छुटे सड़क से लोगो को हो रही परेशानी
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही व बारिश पूर्व कोई तैयारी नही किये जाने के कारण अब लोगो को भुगतना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) द्वारा जिले में सड़कों का निर्माण बारिश पूर्व शुरू किया गया, लेकिन बारिश के पहले सड़क निर्माण अधूरा होने पर लोगो को किसी प्रकार से परेशानी न हो इसकी तैयारी नही की गई। इसके कारण लोगो को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पीडब्ल्यूडी द्वारा भोरमदेव रोड का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन यहां रोड आधा ही बन पाया है। इससे पहले कुछ पुलिया का निर्माण किया गया। लेकिन उस स्थान पर सड़क नही बनाया गया। जबकि सावन माह में हजारों पदयात्री इसी मार्ग से भोरमदेव पहुच रहे है। लेकिन जर्जर व सड़क निर्माण से अन्य जगह की जर्जर सड़क के कारण पदयात्रियों को सबसे अधिक परेशानी इसी कवर्धा से भोरमदेव मार्ग पर हो रही है। इसी प्रकार वनांचल मार्ग रोल से बरेला में सड़क निर्माण किया जा रहा है। यहां केवल मिट्टी, मुरुम डाला गया है। यहां पुल निर्माण के गढ़ा खोदकर मुरुम डाला गया है। जो अब बारिश में बह गया। जिसके कारण लोगो को बल्ली डालकर पुल पार करना पड़ रहा है। निससे कई बार हादसे भी हो रहे है। बारिश पूर्व लोक निर्माण विभाग की कोई तैयारी नही होने का खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है।