The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

त्रि-स्तरीय पंचायत के आम और उप चुनाव खत्म 1288 उम्मीदवारों के लिए हुई वोटिंग

Spread the love

THEPOPATLAL छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत के आम और उप चुनाव के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के 510 पदों के लिए एक हजार 288 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत गाडामोर के आश्रित ग्राम खपरी में ग्रामीणों द्वारा उपचुनाव का बहिष्कार किया गया। ग्रामीणों ने स्कूल भवन की मांग किया। इसके साथ ही आरोप लगाया है कि, एक साल से कभी पेड़ के नीचे तो कभी बरामदे में क्लास लगती है।

सुबह 7 से अब तक का मतदान प्रतिशत

बिलासपुर- 47.44
गौरेला पेंड्रा मरवाही- 69.74
मुंगेली- 47.44
जांजगीर चांपा- 54.08
कोरबा- 72.01
रायगढ़- 53.63
सूरजपुर- 54.96
बलरामपुर-52.78
सरगुजा- 58.45
कोरिया- 75.24
जशपुर- 55.85
रायपुर-62.56
बलौदाबाजार- 48.45
गरियाबंद- 49.03
महासमुंद- 31.44
धमतरी- 55.60
बेमेतरा- 59.41
दुर्ग- 65.13
बालोद- 67.04
राजनांदगांव 48.15
कबीरधाम 63.83
कोंडागांव 60.03
बस्तर- 67.91
कांकेर- 68.72
दंतेवाड़ा- 62.86
बीजापुर-34.8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *