चरस की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार,लाखों का माल बरामद
रायपुर। रायपुर में नशे के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच आज एक बड़ी सफलता रायपुर पुलिस को मिली है। रायपुर पुलिस के हाथों एक चरस तस्कर लगा है, जिसके कब्जे से एक लाख रुपए का चरस बरामद किया गया है। गिरफ्त में आए तस्कर से और भी जानकारियां उगलवाने की कोशिश में पुलिस जुट गई है। इसी कड़ी में आज राजधानी पुलिस ने चरस के साथ तस्कर साजिद तिगाला को धर दबोचा है। उसके कब्जे से 67.17 ग्राम चरस बरामद किया गया है, जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।