विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव तथा प्रयागराज के पर्यवेक्षक रेखचंद जैन का प्रयागराज पहुंचने पर आत्मीय स्वागत

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) एवं प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक रेखचंद जैन के प्रयागराज पहुंचने पर प्रयागराज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा अंशुमान सचिव उज्जवल शुक्ला पूर्व महापौर उम्मीदवार विजय मिश्रा ने आत्मीय स्वागत किया। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के नैनी ब्लाक अध्यक्षों की बैठक आहूत कर आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में गहन विचार विमर्श किया तथा उपस्थित ब्लाक अध्यक्षों एवं कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा की प्रयागराज ( इलाहाबाद ) कांग्रेस का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है पं मोतीलाल नेहरू,पं जवाहर लाल नेहरू , इंदिरा गांधी से लेकर वर्तमान नेताओं तक ने कांग्रेस रीति नीति एवं परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है वर्तमान समय में हमारी नेता प्रियंका गांधी जिस तरह से आम जनता के मुद्दों को लेकर लड़ रही है हम कांग्रेस के हर सिपाही को उनके हाथ को मजबूत करने के लिए कृत संकल्पित हो अभी से लग जाना है तभी हम उत्तर प्रदेश के इस अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब हो पाएंगे इलाहाबाद ने कांग्रेस की परंपरा को पूरे देश में स्वतंत्रता आंदोलन के माध्यम से पहुंचाया था आज हम सभी को वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस की रीति नीति को पुनः उसी जोश खरोश से आगे ले जाने की जरूरत है।विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ बस्तर जिला शहर जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय इलाहाबाद कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा अंशुमान, सचिव उज्जवल शुक्ला पूर्व महापौर उम्मीदवार विजय मिश्रा नफीस अनवर अंजुम नाज,नयन कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव, माधवी रॉय,वार्ड अध्यक्ष निजामुद्दीन,वीरेंद्र शर्मा,नूर आलम,शत्रुघन भारती,शिवशंकर मिश्रा ,अजेंद्र गौड़,राहुल मिश्र,आभादेवी,किरण शर्मा,सुदामा उर्मिला,पास्टरअजय,बलदेव प्रसाद अशोक सोनी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.