The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जब वृद्ध फरियादी के पास उनकी समस्या सुनने खुद पहुंचे कलेक्टर

Spread the love

नरेश भीमगंज की रिपोर्ट

कांकेर। अन्तागढ़ ब्लॉक के ग्राम ताड़ोकी में आयोजित जनचौपाल के समापन होने के पश्चात कलेक्टर चन्दन कुमार अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे थे, तब उन्होंने देखा कि एक वृद्ध व्यक्ति थैला में कागज लिये बैठा हुआ है, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी समस्या किसी से नहीं कही कलेक्टर चन्दन कुमार खुद वृद्ध के पास पहुंचे और उनके समक्ष बैठकर उनसे पूछा कि आपकी क्या समस्या है? जिसके बाद ग्राम कोलर निवासी चंद्रसिंह को जब पता चला कि जो आपकी समस्या पूछ रहे है वो कांकेर के कलेक्टर है तो संकोच के साथ बताया कि जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए इस जन चौपाल में पहुँचा था पर अत्यधिक भीड़ भाड़ व संकोच की वजह से अपनी बात नहीं रख पाया कलेक्टर चन्दन कुमार ने उनके दस्तावेजों का अवलोकन किया तथा अंतागढ़ के तहसीलदार विरेन्द्र यादव को सौंपते हुए कहा कि चंद्रसिंह का जाति प्रमाण-पत्र जल्द से जल्द बनाकर मुझे सूचित करें। कलेक्टर की इस फैसले से हितग्राही चंद्रसिंह सहित ग्रामीणजन बेहद खुश हुए। इस सबन्ध में कलेक्टर चन्दन कुमार ने बताया कि जन चौपाल शिविर में यह विकलांग वृद्ध एक थैला लेकर खड़ा था जिसपर मेरा पूरा ध्यान था पर संकोच व भीड़भाड़ की वजह से वह अपनी समस्या नहीं बता पा रहा था जोकि मेरे जहन में बार बार आ रहा था शिविर से वापस लौटने के दौरान मुझे लगा कि मुझे इनसे मिलकर इनकी समस्या को सुनना चाहिए और जब मैं उसके पास पहुँचा तो उसने अपनी दो समस्याओं का जिक्र किया जिसमें एक तो जाति प्रमाण पत्र व दूसरा विकलांगता की पेंशन मिले किंतु वह 40 प्रतिशत ही विकलांग होने के चलते उस पात्रता में नहीं आ पाते जिसके कारण उसकी जो पहली समस्या थी उसके निराकरण के निर्देश अंतागढ़ तहसीलदार को दिए गये है जोकि जल्द ही बनकर तैयार है जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *