जिले से 47 सामाजिक कार्यकर्ता होंगे सम्मानित
संतोष सोनकर की रिपोर्ट
राजिम।सतनामी समाज जिला गरियाबंद के सरक्षक मुन्ना कुर्रे ने बताया प्रदेश स्तरीय सम्मान एवं युवा महोत्सव का कार्यक्रम हो रहा जिसमे सतनामी समाज को नई पहचान एवं उच्च स्थान दिलाने वाले समाज हित में आगे बढ़कर कार्य कर रहे समस्त युवाओ का एक मंच पर सम्मान किया जाएगा। राजनीतिक, सामाजिक,शिक्षा,स्वास्थ,पुलिस प्रसासन,कृषि,कलाकार,गायक,लेखाकार,बिजनेस,स्पोर्ट,पंथी,महिला समूह,वकालत,मीडिया इन सभी क्षेत्र मे उत्कृष्ठ काम कर रहे लोगो को सम्मान किया जाना है। आयोजन अमरदास गुरुऊदवारा कमल विहार गेट के सामने देवपुरी में 15 ,5,2022 दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा। सिर्फ युवा ही इस आयोजन का संचालन करेंगे। उत्कृष्ट युवाओ को सम्मानित कर उनका आभार प्रकट किया जाएगा , जितने भी समिति , संगठन ,राजनीति के युवाओं को इस पर आमंत्रित किया जाएगा पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त समाजसेवक को बराबर जानकारी लेकर स्थानीय जिला के लीडरों को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी ।16 अलग अलग क्षेत्र के लोगो को इस पर शामिल किया जाएगा। एक जिला से लोगो को सम्मानित किया जाएगा, ,साथ ही युवाओ के लिए खाश खुशनुमा पल बनाने के लिए युवा महोत्सव का कार्यक्रम रखा जा रहा है जिसमे गरियाबंद जिले से समाज मे उत्कृष्ठ कार्य कर रहे समाज सेवको का सम्मान किया जायेगा। सम्मान पाने वालो मे मुख्य रूप से आनंद मातावले, दूजलाल बंजारे, मुन्ना कुर्रे,राकेश मांड्रे, तुलेश्वर घृतलाहरे,ईश्वर रातरे,सुघर मल आड़े, सहदेव बंजारे,चोवा बंजारे, मायाराम जांगड़े, भागचंद चतुर्वेदी, विष्णु जांगड़े,रमेश टंडन ,नेमिचंद् बंजारे,थानेश्वर बंजारे ,महेंद् भारती,देव बघेल, देवेंद् बंजारे,योगेश परान, कोमल ढिढि, मनोज सोनवनी, अनिल मंडल, गणेषु खुटे, गौतम रात्रे, जित्तु खुटे, भुवन मारकंडे, लेखाचंद मल्होत्रा , विष्णु राम बंजारे, अश्वनी रात्रे, रामेश्वरु कुर्रे , सुश्री संतोषी पूर्रे,कृष्णा गिलाहरे , रेवती टंडन, ओमप्रकाश आडिल, मनोज सोनवानी, सेमन बंजारे, गुलाब चंद टंडन, पुरषोत्तम झारे, गोपिराम मांडले सम्मानित होंगे।

