The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने के मामले में फरार पटवारी बिलासपुर से गिरफ्तार

Spread the love

राजनांदगांव । आवेदक तिलक वर्मा पिता गरीब दास वर्मा उम्र 29 साल निवासी वार्ड न. 05 मोतीपुर राजनांदगांव ने थाना ठेलकाडीह में लिखित आवेदन चेतन वर्मा निवासी तिलईभाट के द्वारा षडयंत्र पूर्वक जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन का बिक्रय किये जाने के संबंध में बताया कि खसरा क्रमांक 68/3 रकबा 1.098 हेक्टेयर भूमि ग्राम तिलईभाठ पटवारी हल्का नंबर 18 में जमीन दिनांक 28.10.2020 को 6,80,000 रूपये में खरीदा था। जिसका राजस्व विभाग में नाम दर्ज होने के पश्चात् भूमि का कब्जा लेने के लिये गया तब मौके पर ज्ञात हुआ कि उक्त खसरा नंबर की भूमि मौके पर विद्यमान (अस्तित्व में) नहीं हैं। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया भा.द.वि.की धारा 420,467,468,471,34 भादवि. की अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा उक्त प्रकरण की जांचकरने विशेष टीम का गठन कर आवेदक एवं गवाहों का विस्तृत बयान लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। तथा उक्त खसरा नंबर के मूल स्वामी से पूछताछ कर बयान लेने पर ज्ञात हुआ कि खसरा नं. 68 केवल 53 डिसमील की मूल भूमि है, जिसका दो ही बटांकन हुआ है। तीसरा बटांकन कभी नहीं हुआ है। विवेचना दौरान आरोपी चेतन वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर यह बताया कि वह पटवारी के अंदर राजस्व विभाग से संबंधित समस्त कार्य मासिक वेतन पर करता था। उसी दौरान मेनुवल रिकार्ड को ऑनलाईन रिकार्ड दर्ज करते समय उक्त खसरा नंबर का सृजन कर अपने नाम पर उक्त खसरा नंबर का स्वामित्व दर्शित किया था। मौके पर उक्त खसरा नंबर की भूमि नहीं होना बताया और उक्त विवादित खसरा नंबर के दस्तावेज उपलब्ध कराया। आरोपी के द्वारा धोखाधड़ी कर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे असली बताकर प्रार्थी तिलक वर्मा को 6,80,000 रूपये में बिक्री कर धोखाधड़ी किया था। आरोपी चेतन वर्मा तथा तत्कालिन पटवारी गोविन्द प्रसाद साहू को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। प्रकरण के अन्य आरोपी तत्कालिन पटवारी मनीराम बैगा थाना ठेलकाडीह में प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था । जिसे पुलिस ने एन.टी.पी.सी आनंद चौक थाना सीपत जिला बिलासपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा भेजा है।
उदय मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *