The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा में मिली करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

Spread the love

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज घोषित बजट में दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज घोषित बजट में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के जगदलपुर चित्रकोट मार्ग पर 1 से 5 किलोमीटर के चौड़ीकरण लागत 3 करोड़, खडगघाट से कोहकापाल होते हुए कालीपुर मार्ग 4 किलोमीटर के नवीन मार्ग का निर्माण लागत 4.5 करोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग 63 धनपूंजी से टिकरीपदर तिरिया मार्ग का निर्माण 3 किलोमीटर लागत 1.5 करोड़ रुपए, लालबाग से हाटगुडा माड़पाल नगरनार मार्ग का उन्नयन, नवीनीकरण पुलिया निर्माण सहित 18 किलोमीटर लागत 27 करोड़ रुपए,कावापाल से बम्हनी होते हुए आमागुडा तक पहुंच मार्ग निर्माण 18 किलोमीटर लागत 18 करोड़ रुपए, गुप्तेश्वर मार्ग सबरी नदी पर उच्च स्तरीय सेतु निर्माण लागत 5 करोड़ रुपए,हाटकचोरा में नवीन हाईस्कूल भवन का निर्माण लागत 75.23 लाख, जगदलपुर एवं दरभा में नवीन विश्राम गृह का निर्माण 3 करोड़ रुपए, केंद्रीय जेल जगदलपुर में 3 नग बंदी बैरक एवं बंदी शौचालयों का निर्माण कार्य लागत 1.8 करोड़ रुपए, केंद्रीय जेल जगदलपुर में विधुत सब स्टेशन का निर्माण, केंद्रीय जेल जगदलपुर में पुराने बैरकों में विद्युतिकरण का कार्य, इसके अलावा मुख्यमंत्री रेशम योजना के तहत नानगूर में ककून बैंक की स्थापना जिससे की 200 स्व सहायता समूह की 4 हजार महिलाओं को प्रति माह 6-7 हजार रुपए की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी के कार्यों की बजटीय स्वीकृति प्रदान की इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं की ओर से वे इन सौगातें के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने खुले दिल से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए इन लंबित एवं बहुप्रतीक्षित मांगो को स्वीकृति प्रदान की है।

“सुभाष रतनपाल के रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *