विधायक के प्रयास से भरारी एवं भंवरमरा के मध्य महानदी में बनेगा उच्च स्तरीय पुल

Spread the love

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। धमतरी क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित ऐसी मांग जहां ग्राम पंचायत एक किंतु गांव दो भरारी व भंवरमरा और उन दो गांव के मध्य में महानदी है। बारिश के दिनों में पुल नहीं होने के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना समस्त ग्रामीण को करना पड़ता था, दोनों गांव के बीच में कुछ दूरी होने के कारण भी बरसात के दिनों में महानदी में पानी होने पर लगभग दूसरे रास्ते से अधिक दूरी तय करके ग्राम पंचायत भवंरमरा भरारी के ग्रामीणों को जाना पड़ता था, पुल निर्माण कराने हेतु ग्रामीणों, ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधायक को रंजना डीपेंद्र साहू को अवगत कराएं। जिस पर विधायक ने तत्परता दिखाते हुए दोनों गांव की दूरी एवं समस्याओं को खत्म करते हुए महानदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 12 करोड़ 6 लाख कि स्वीकृति दिलाई। पुल निर्माण हो जाने से इन दोनों ग्राम वासियों को आने जाने में हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी। उच्चस्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर विधायक जी का आभार व्यक्त किए एवं समस्त ग्रामीणों में खुशी एवं हर्ष की लहर है। विधायक का दयाराम साहू, अवनेद्र साहू, हेमंत चंद्राकर, मिश्री पटेल, अर्जुन निषाद, किशन निषाद, विनोद निषाद, रामेश्वर निषाद, कुंवर सिंह नेताम, आनंद सोनकर, दिनेश नेताम, मनराखन निषाद, मुरली प्रसाद भोलाराम साहू, दीनदयाल निषाद, शेष नारायण विश्वकर्मा, दानीराम, गोवर्धन मानिकपुरी सहित समस्त ग्रामीणों, ग्रामपंचायत एवं जनप्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.