बेटा बचाव बेटा पढ़ाव,संस्कारवान बनाव:चंदूलाल साहू
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । चौबेबांधा में चल रहे राज्य स्तरीय रामायण समारोह के समापन अवसर पर पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के साथ अब बेटा बचाव बेटा पढ़ाव पर ध्यान देना जरूरी है। वर्तमान में नशाखोरी के मामले में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है नतीजा यहां के पुरूष कम उम्र में ही नशे की लत में फंसता जा रहा है जिसके कारण हमारे समाज मैं भटकाव आ गया है। रामचरित्र मानस का आयोजन लोगों को संस्कारवान बनाने के लिए अच्छा प्रयास है अपने बच्चों के सामने अच्छे शब्द का उपयोग करें तथा उन्हें गलत दृश्य दिखाने से बचाएं क्योंकि बड़े नशा करते हैं तो उन्हें देखकर छोटे भी उनके रास्ते पर चल पड़ते हैं परिणामत: घर परिवार का पतन शुरू हो जाता है। चंदूलाल साहू ने आगे कहा कि राम चरित्र मानस आदर्श १प्रस्तुत करता है। रामायण के पात्रों से शिष्टाचार तथा किससे किस प्रकार से बात करनी चाहिए जैसे अनेक जानकारियां मिलती है इसलिए रामायण का पठन एवं श्रवण प्रतिदिन हो इससे हमारे आने वाली पीढ़ी संस्कारवान बनेंगे। अपने माता-पिता का प्रणाम करने से सकारात्मक विचार विकसित होते हैं तथा उधर्वागामी शक्ति मिलती है। अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान रामचंद्र का मामा गांव है। इनके प्रति श्रद्धा विश्वास एवं आस्था कूट-कूट कर भरी हुई है जिनके ही परिणाम है कि आज गांव गांव में राम चरित्र मानस का आयोजन हो रहा है। धार्मिक कार्यक्रम हमेशा आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है। शहर से लगा हुआ गांव चौबेबांधा पिछले चार दशकों से भी अधिक समय से लगातार रामायण सम्मेलन का आयोजन होना अंचल के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि जीवन अनेक मोड़ लेती है कई बार हम निर्णय करने की क्षमता में नहीं रहते हैं परंतु ऐसे समय राम चरित्र मानस राह दिखाने का काम करते हैं। रामायण के प्रत्येक दोहा चौपाई मंत्र के समान है ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में बुजुर्गों का सम्मान होना अनुकरणीय पहल है। इसके लिए श्रीराम दरबार मानस मंडली बधाई के पात्र है। छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के महामंत्री चेतन सोनकर विशिष्ट अतिथि की आसंदी से कहा कि अपने बच्चों को प्रतिदिन घर में रामायण पढ़ना सिखाएं। इसके लिए बड़े को आगे आने की जरूरत है उन्हें देखकर छोटे बच्चे निश्चित ही सीख जाएंगे। उन्होंने मंच से ही आयोजन के लिए ₹5000 प्रदान किए। मंडली के संरक्षक सेवक श्रीवास अपने विचार प्रकट करते हुए कहां की ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए। राम कथा जीवन को ऊंचाई प्रदान करती है।सरपंच दुलीचंद आंडे, उपसरपंच धनेंद्र साहू, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला कोषाध्यक्ष विष्णु जांगड़े मंच पर विराजमान थे। मौके पर अतिथियों ने अपने कर कमलों से 25 गांव के बुजुर्गों का वस्त्रालंकार एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। सम्मानित बुजुर्ग चंदराम पाल, चंद्रकला पटेल, रामहीन बाई सोनकर,गौतरिया चेला ने बताया कि बुजुर्गों का सम्मान करने का कार्य रामायण समिति द्वारा किया गया है हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है क्योंकि बुजुर्ग आदर्श होते हैं उनका सम्मान करना निश्चित ही अनुकरणीय पहल है हम सम्मानित होने के बाद बहुत प्रफुल्लित है। ऐसे ही सम्मानसे आशीर्वाद मिलता है। उपस्थित सभी अतिथियों को मंडली के सदस्यों के द्वारा श्रीफल और रामायण ग्रंथ भेंट कर विदाई दी गई। जर्जर मानस भवन के जीर्णोद्धार की मांग करने पर जिला पंचायत के दोनों सदस्यों ने शीघ्र इन्हें पुरा करने की बात कही। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने इस काम को करने की जिम्मेदारी दोनों जिला पंचायत सदस्य को दी। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सोनकर ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कोमल साहू, आशीष पांडे, दिनेश साहू, नरेश पाल, नेहरू श्रीवास, नूतन साहू, गणेश साहू, हेमंत सोनकर, दीपक श्रीवास, जितेंद्र सुकुमार साहिर, गोविंद पाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।