ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट एक्सबीबी की दस्तक के साथ ही देश में कोरोना महामारी को लेकर खौफ
ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट एक्सबीबी की दस्तक के साथ ही देश में कोरोना महामारी को लेकर खौफ फिर बढ़ने लगा है। त्योहारी सीजन से कुछ समय पहले ही नए वैरिएंट की पहचान को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड पर है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट एक्सबीबी कुछ देशों में संक्रमण के साथ कोरोना की नई लहर लाया है। ओमिक्रोन के दो नए वेरिएंट XBB और BF.7 कई देशों में पैर पसार रहे हैं। चीन, डेनमार्क व इंग्लैंड में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं भारत में नए वेरिएंट्स के मामले मिलने लग गए हैं।