The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर, रायफल भी बरामद

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिनागुण्डा व उसके आसपास क्षेत्र में 20-25 नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना मिलने पर धनंजय मिश्रा सेनानी 132 वीं वाहिनी बीएसएफ बांदे, राघवेन्द्र सिंग सेनानी 94 वीं वाहिनी बीएसएफ बांदे, धीरेन्द्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूऱ, रवि कुमार कुजूर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर के र्यवेक्षण में 11 जून को रात्रि डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त टीम ना छोटेबेठिया़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिनागुण्डा,कलपर, आलदण्ड की ओर रवाना हुये थे। गस्त/सर्चिंग के दौरान 12 जून
की सुबह लगभग 7 बजे थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिनागुण्डा जंगल पहाड़ में घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी डीआरजी टीम को देखकर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया। फायरिंग रूक-रूक कर करीब 3 घंटे तक चली, दोनो ओर से करीब 100 से ज्यादा एम्युनेशन फायर किया गया। माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख जंगल/पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये, बाद पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल का बारीकी से सर्चिंग करने पर घटना स्थल में एक वर्दीधारी महिला ईनामी नक्सली का शव, 303 बोर रायफल 1 नग एवं भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया गया। मृत महिला नक्सली की पहचान सुनीता (एरिया कमेटी सदस्य) जो कि बलदेव (एसजेडसी प्रभारी आरकेबी डिवीजन) के सहायक के रूप में हुई है। उक्त नक्सल अभियान में कांकेर डीआरजी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *