तीजा पर खुटेरी में महिलाओं ने उत्साह के साथ खेला लोक खेल
राजिम । हरितालिका तीज पर्व के अवसर पर ग्राम खुटेरी में नवयुवकों द्वारा पारम्परिक लोक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। तीज पर्व में माताएं बहनें अपने मायके में पति के दीर्घायु व अखण्ड सौभाग्य की कामना लिए हरितालिका तीज का व्रत रखती है। इस उद्देश्य से की तीज पर्व में महिलाएं अपने मायके में जाकर अपनी बचपन की सहेलियों अपनी यादों खेल मनोरंजन व सुख दुख को तरोताजा कर सकें। जिसके तहत गांव में लोक खेल शांतिपूर्ण संपन्न हुए।जिसमें फुगड़ी, रस्सी दौड़, कुर्सी दौड़, मटकी फोड़ आदि खेल में कई प्रतिभागी सम्मिलित हुए।प्रतिभागियों में चम्पा ध्रुव, कांति ध्रुव,रामहीन साहू नीरा,रमौती आदि ने भाग लिया।अंत मे विजेता प्रतिभागियों को शील्ड मेडल व श्रीफल से सम्मानित किया गया।इस खेल के आयोजन में वेदप्रकाश नगारची, बेनीशंकर साहू, दिनेश लोकनाथ, नागेन्द्र, तेजराम साहू, खेमू राम गिरवर आदि का विशेष सहयोग रहा।
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”