The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

कार्यकर्ता मतदान केन्द्र स्तर पर सघन जनसंपर्क में जुट जाएं: बृजमोहन

Spread the love

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के चौथे दिन आज भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सिविल लाइन मंडल, मदर टेरेसा वार्ड बूथ क्रमांक 17-18 तथा भगवती चरण शुक्ला वार्ड 57, चपरासी कालोनी बूथ क्रमांक 31 पेंशनबाड़ा में बैठक लिया।
श्री अग्रवाल ने कार्यकर्त्ताओ में जोश भरते हुए कहा कि अभी से बूथ स्तर पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर प्रोफार्मा भरें, पुराने नये कार्यकर्ताओं से संपर्क करें एवं सघन जनसंपर्क में जुट जाएं। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सिविल लाइन मंडल के चपरासी कालोनी पेंशनबाड़ा में जनता की माँग पर शेड व गेट निर्माण के लिए सभा स्थल पर 2 लाख रुपये विधायक निधि से स्वीकृत करने की घोषणा की।
श्री अग्रवाल ने कहा कि हर पोलिग बूथ में 25 कार्यकर्ताओ का संगठन तैयार करना है जिसमें युवाओं और महिलाओ को जोड़ना है। इसके अलावा बूथ स्तर पर पंजीकृत सास्कृतिक दल, महिला स्व सहायता समूहों व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व श्रेष्ठ जनों से मिलकर उनका सम्पर्क नम्बर लेना है और डेटा बैंक बनाना है। ताकि चुनाव के समय पार्टी को सुविधा हो।
श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा शासन काल में प्रदेश और शहर का विकास हुआ है। भाजपा ने रायपुर शहर को महानगर का स्वरुप दिया है। जबकि साढ़े तीन सालों में भूपेश सरकार सड़कों के गड्ढे तक नहीं भर पाई है। उन्होंने आव्हान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में शहर और प्रदेश के विकास के लिये भारतीय जनता पार्टी और कमल फूल की सरकार बनाने अभी से जुट जाएं।
आज की बैठक में सुभाष तिवारी, मुकेश पंजवानी, बाबी खनूजा, बिन्दू माहेश्वरी, स्वप्निल मिश्रा, शशि लेखा रावत, कृपाराम चतुर्वेदी, गौरी राव, कमल संधावा, अंबी नटराजन, कांतिलाल जैन, प्रकाश जोशी, कुबेर सपहा, राजेन्द्र डंडसेना, गौरी कुमार, मेरी फ्रांसिस, सुमिता तिवारी, पुष्पा साहू, सचिन मेघानी, मनोहर होतवानी, राजेश जैन, पल्लवी पांडे, सुदामा होता, मनोहर चतवानी, सोनू बघेल, मनोज नारवानी, संदीप सिक्का, भगत राम छुरा, इफ्ताकर भाई, आत्मनंद, पांडे तांडी, विवेक संदु, मीना श्रीवास्तव, लता मानिकपुरी, मुमताज बेगम,आशा मसीह, द्रोपदी सेस प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *