केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर में लॉर्ड बैटल पावर के जन्मदिन के अवसर पर “विश्व चिंतन दिवस” का आयोजन किया गया
“संजय चौबे की रिपोर्ट”
रायपुर | केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर में स्काउट एवं गाइड के संस्थापक लॉर्ड बैटल पॉवेल के जन्मदिन को “विश्व चिंतन दिवस” अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम को “नो यूज़ प्लास्टिक” के थीम पर आयोजित किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रभा मिंज ने लॉर्ड बैटल पॉवेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया जिसके पश्चात कक्षा 12वीं के छात्र केशव दीवान एवं कक्षा 10वीं कि रोशिता ने सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में विस्तृत जानकारियां दी , मुख्य अतिथि प्रभा मिंज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट एवं गाइड को हमेशा तैयार रहना चाहिए कभी भी अगर किसी व्यक्ति को कुछ आवश्यकता हो तो उसकी मदद करनी चाहिए एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन अपने सभी विद्यार्थियों को स्काउट एवं गाइड में सीखने एवं एक अच्छा इंसान बनने हेतु प्रेरित करता रहा है | इस अवसर पर स्काउट मास्टर डॉ नरेंद्र सिंह तोमर , एलिजाबेथ जे मैथ्यू , एस.के कश्यप , एस.डब्ल्यू जैन , दीपा सराफ, उमा भारती , उत्तम कुमार नागपूरे , जे.एल शांडिल्य, एम.के वासनिक सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थियों में देवांश तिवारी , अनिमेष ठाकुर , दक्षेश तिवारी व अन्य स्काउट एवं गाइड मौजूद रहे |