जन्मदिन पर युवक की पेड़ पर लटकी हुई मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। नरहरपुर ब्लॉक के ग्राम चरभट्टी के आश्रित ग्राम कोहकाटोला में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसमें पहले 20 वर्षीय युवक का गांव के ही ईमली के पेड़ में अपने शर्ट में लटका हुआ शव बरामद हुआ जिसके बाद यह बात गांव में आग की तरह फैल गई व परिजनों व ग्रामीणों द्वारा यह हत्या है या आत्महत्या इसको जाने बगैर शव का अंतिम संस्कार तक कर दिया। गांव के कुछ मुखिया की इस घटना में महत्वपूर्ण भूमिका होने की परिजनों ने आरोप लगाया है। जबकि घटना के बाद गांव में यह चर्चा का विषय रहा कि युवक की हत्या हुई है जिसके बाद परिजन भी अब इस मामले की जांच की मांग कर रहे है। परिजनों के द्वारा पत्रकारों के सामने सामूहिक रूप से इस मामले की गम्भीरता से जांच करने की बात कही है। परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार उमेन्द्र कुमार कुंजाम पिता घुराउ राम कुंजाम 11 अप्रैल 2023 को घर से रोज की तरह निकला था लेकिन वह रात को घर नहीं लौटा परिजन भी उस दिन उसका जन्मदिन है ये सोचकर लेट से आयेगा करके सो गये और सुबह सभी अपने अपने काम पर निकल गये तभी गांव के ही ईमली के पेड़ में युवक का शव उसके शर्ट में लटका हुआ मिला। आनन फानन में गांव के प्रमुखों ने परिजनों को शव को गांव में ही दाह संस्कार करने के लिए दबाव बनाया जिसपर परिजन तैयार हो गये व युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद गांव के प्रमुखों द्वारा बैठक कर इस मामले को गांव स्तर में रखना है यह कहकर पुलिस के सामने यह बयान दिलवाया गया कि इस लड़के की मृत्यु दौड़ने के दौरान हुई है। जबकि नरहरपुर थाना में इसकी कोई सूचना नहीं होने की बात थाना प्रभारी व वहां के स्टाफ कह रहे है यहाँ गौर करने की बात यह है कि यदि युवक फांसी पर लटका था तो उनके परिजनों से यह बयान क्यों दिलवाया गया कि युवक की मौत दौड़ने के दौरान गिरने से हुई है और यदि गिरने से हुई है तो फिर फांसी पर लटका हुआ शव कैसे मिला और आनन फानन में युवक का पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया गया। बहर हाल यह पुलिस के लिए जांच का विषय है क्योंकि परिजनों को अब गांव के ही कुछ लोगों से यह सूचना मिल रही है कि उसके बेटे की हत्या हुई जिसको लेकर परिजन शोक के साथ साथ असमंजस में है कि यह कैसे और किसने किया है और कुछ लोगों के द्वारा उन्हें गलत बयान क्यों लिखवाया गया यह भी जांच का विषय है।इस पूरे मामले में नरहरपुर थाना प्रभारी नरेश दीवान ने मीडिया के सामने कुछ बोलने चूकते रहे थे जबकि मीडिया के माध्यम से सूचना के आधार पर मामले की जांच करने की बात कही है।