चाकू लहराकर दहशत फैलाने के जुर्म में युवक गिरफ्तार, 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
रायपुर।धरसींवा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को चाकू दिखाकर दहशत फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक स्टील की चाकू जब्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह धरसींवा थाना पुलिस मोबाइल से सूचना मिली की ग्राम खुड़मुड़ी कि एक व्यक्ति जिसका नाम निकेश निषाद है जो ग्राम खुड़मुड़ी के रंगमंच के पास अपने हाथ में चाकू लहराकर आने जाने वालों को डरा धमका रहा। मौके पर पहुंचकर आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़कर उसके कब्जे से एक चाकू जब्त की है। पुछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम निकेश निषाद 28 वर्ष पिता चंदूलाल निषाद निवासी ग्राम खुडमुड़ी बताया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।