भोपाल में सरेआम गुंडागर्दी, युवक को डंडों से पीटा
भोपाल। हबीबगंज थाने में सरेआम तीन बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में एक युवक को बीच सड़क पर लिटाकर डंडों से पिटाई कर दी। उसे अधमरा छोड़कर भाग निकले। घटना के समय सड़क पर वाहनों की आवाजाही थी, लेकिन लोगों ने पीड़ित को बचाने की कोई कोशिश नहीं की और कुछ लोग इस घटना क वीडियो बनाते रहे। घायल युवक को बाद में स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाश शुरू कर दी है।

