The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

युवा कांग्रेस ने शुरू किया सात दिवसीय, कोरोना जागरूकता महाअभियान

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार, राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख के मार्गदर्शन एवं सहयोग से राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस ने शहर के मार्केट क्षेत्र में मास्क वितरण कर कोरोना जागरूकता महाभियान की शुरुआत की, कार्यक्रम का शुभारंभ युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष निर्मल द्वारा किया गया । युवा कांग्रेस का यह सात दिवसीय कोरोना जागरूकता महाअभियान 4 जनवरी से 10 जनवरी तक चलाया जायेगा जिसमे कई कार्यक्रम किये जायेंगे जैसे मास्क वितरण, मुनादी एवं पोस्टर चस्पा कोविड-19 गाइडलाइंस का,वैक्सीन लगाओ उपहार पाओ कायर्क्रम 6 जनवरी को 15 से 18 साल के बच्चों के लिये ,सैनिटाइजर छिड़काव प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में मास्क वितरण सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की मार्किंग,चलीत ड्रामा कोविड-19 जागरूकता हेतु किये जायेंगे ।कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानव देशमुख ने बताया की भारत में कोरोना एक बार फिर लौट आया है, पिछली बार के कोरोना लहर की बर्बादी का असर एवं जनधन के नुकसान से अभी तक हम उबर नहीं पाये थे और एक बार फिर कोरोना लौट आया , इस बात को ध्यान में रखते हुये यह जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी है, ताकि संस्कारधानी वासी पहले से ही इस खतरे से सतर्क हो जाएं और सावधान रहें, इस बात को ध्यान में रखते हुए आज जूनी हटरी, जयस्तंभ चौक और मानव मंदिर चौक में लगभग 1600 मास्क का वितरण किया गया एवं कोरोना प्रोटोकल का पालन करने और वैक्सीन लगाने हेतु मुनादी की गयी ।इस दौरान जिला अध्यक्ष मनीष निर्मल, प्रदेश सचिव हिमानी वासनिक, प्रदेश स. सचिव निखत परवीन खान, जिला उपाध्यक्ष मानव देशमुख के साथ जिला महासचिव आफताब अहमद, अभिमन्यु मिश्रा, जिला संयुक्त महासचिव नितेश अग्रवाल, सौम्या शर्मा , सचिव किशन सिन्हा, शादाब खान , जिला स सयोजक प्रतिक अग्रवाल, विधानसभा संयोजक सोहेल खान ,ब्लाक संयोजक ऐफाज खान , एनएसयूआई से जिला सचिव शिशिर सिन्हा, दिव्यांश चोरडिया ,पीयूष सिंह राजपूत , झांकर निर्मलकर, सरफराज , विनय चोरड़िया, सत्यम शर्मा, सूरज, विक्की, आशीष विश्वकर्मा, अंकित सिंह, हितेश निषाद, प्रफुल ताड़े, विकरम देवांगन, विकाश साहू आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रोटोकल का पालन करते हुए तीन हिस्सों में बंट कर यह कार्यक्रम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *