शहर में अपराधों के लिए युवा मोर्चा का फूटा आक्रोश, समाजिक पुलिसिंग का करना होगा उत्कृष्ट प्रदर्शन-विजय मोटवानी
धमतरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल द्वारा शहर में बढ़ते अपराध जिसमें अवैध शराब बिक्री, जुआ ,सट्टा और चोरी तथा मादक पदार्थों के अवैध बिक्री के विरोध मे सिटी कोतवाली थाना पहुंच कर घेराव किया गया इससे पूर्व शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक से एक रैली के रूप में प्रमुख मार्गो से होते हुए मोर्चा कार्यकर्ता थाना पहुंचे थे। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने बताया कि समाज पुलिस विभाग से सामाजिक पुलिसिंग की अपेक्षा करता है किंतु उक्त कार्य में ढिलाई बरतने से अपराधियों के मनोबल में वृद्धि के कारण असामाजिक गतिविधियों की हो रही निरंतर वृद्धि पर अंकुश लगाने की मांग करने के लिए युवा मोर्चा आज आगे आए हैं आने वाले समय में अपराध पर अंकुश लगाना की अपेक्षा युवा मोर्चा करती है। शहर मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह ढिल्लो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं को अवैध एवं नकारात्मक कार्यों से दूर रखने साथ ही अच्छे कामों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अग्रसर है साथ ही अवैध कारोबारो को समूल जड़ से उखाड़ फेंकने सभी समाजों में ऐसी घटनाओं को दूर रखने का प्रयास युवा मोर्चा करती रहेगी जो हम सबकी सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी है। शहर के सभी वार्डो में गांजा, शराब, सट्टा और जुआ के कारोबार ने पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है। धमतरी पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। नगर सहित ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजार अतरिया में विगत कई वर्षों से जुआ-सट्टा संचालित करने वालों के हौसले काफी बुलंद हैं ।आश्चर्य की बात तो यह है कि ,यहां के सटोरियों और जुआरियों के कारनामों को जानने के बाद भी पुलिस और जिले के आला अधिकारी का मौन रहना प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है जिस पर ध्यान आकर्षित करने के लिए युवा मोर्चा द्वारा उक्त कदम उठाया गया। यही वजह है कि अवैध कारोबार जिला सहित धमतरी एवं आसपास के क्षेत्रों में अमर बेल की तरह फल-फूल रहे हैं। अब तो आलम यह है कि धमतरी और बाजार अतरिया में अवैध शराब , गांजा , सट्टा खाईवालों की लंबी फौज खड़ी हो गई है। सूत्रों की माने तो प्रमुख कारण यहाँ की जुआ सट्टा अवैध कारोबारियों पर पुलिस के नरम रुख से उनको और हिम्मत मिलती है। महीना के बीच अवैध कारोबार से सौदागर लाखों रुपए एक जगह से दूसरी जगह भेंट में चढ़ाए जाते हैं ताकि उन पर शिकंजा ना कैसे। तो भला कार्यवाही क्यों करेंगे , भला अपने पेट पर कोई लात मारता है क्या ? उच्च अधिकारियों को दिखाने के लिए कभी-कभार पुलिस दो-चार छोटे एजेंटों , कोचियों , को पकड़ कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती जबकि हकीकत यह है कि आज भी इस अवैध कारोबार के बड़े मछलियां कानून के गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री कविंद्र जैन , झुग्गी झोपड़ी जिला संयोजक महेंद्र पंडित , शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू , युवा मोर्चा जिला महामंत्री चेतन साहू , अविनाश दुबे , प्रदेश पदाधिकारी हेमराज सोनी ,महावीर चोपड़ा, घनश्याम साहू ,भागवत यादव, जय हिंदुजा ,कीर्तन मेनपाल, निलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, पार्षद गाना सरिता आसई, प्राची सोनी ,नीलू दादा ,श्यामलाल नेताम, हेमंत बंजारे ,सौरभ गुप्ता ,विजय ठाकुर, अभिषेक शर्मा, देवेश अग्रवाल, पवन गजपाल ,नितिन प्रजापति ,वीरेंद्र साहू, रितेश मिश्रा, अमित अग्रवाल ,नामदेव आकाश गुप्ता, आशीष शर्मा, भागवत साहू ,सूरज शर्मा, गोपाल साहू ,दौलत वादवानी ,सुभाष चंद्राकर ,दीपक लालवान, सनी आई शिवम साहू दानू साहू हर्ष अग्रवाल एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
“वैभव चौबे की रिपोर्ट”