त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, दो नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
धमतरी/रायपुर।त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या उसके ही तीन दोस्तों ने मिलकर कर दी। आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या दर्शाने योजना बनाकर दिया था घटना को अंजाम दिया। जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना रुद्री के मर्ग क्रमांक 08/22 धारा 174 द.प्र.स. के तहत कायम किया गया था। मामले में मृतक भावेश देवांगन की मृत्यु के संबंध में उसके पिता जितेंद्र देवांगन पिता सोहन लाल देवांगन उम्र 45 वर्ष निवासी कोदागांव जिला कांकेर द्वारा अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तथा परिस्थितियों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस मामले में की जांच के दौरान जितेंद्र देवांगन खिलेश्वर देवांगन, मोहित शार्दुल, फैजल खान, समीर अली द्वारा बताया गया कि 23 अप्रैल 22 को सुबह करीब 10:30 बजे भावेश उमाशंकर नागे एवं अन्य दो नाबालिग लड़कों के साथ अपने मोटरसाइकिल से घर कोदागांव से निकला था जो वापस नहीं आने पर मृतक के पिता एवं परिवार मित्रों द्वारा कांकेर व आसपास रिश्तेदारों के यहां तलाश किया गया। जो नहीं मिला वहीं मोहित शार्दुल ने बताया कि मृतक का उमाशंकर नागे के साथ एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था एवं उमाशंकर से दूरभाष से संपर्क करने पर जगदलपुर में होना बताया जबकि कांकेर में ही रात को देखा गया था। संदेह गहराया एवं उक्त तथ्यों को धमतरी पुलिस के पास जांच में पाए जाने पर उमाशंकर नागे अपने दो अन्य नाबालिग के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से घटना स्थल नाहर रुद्री कैनाल के पास भावेश को शराब पिलाकर आरोपियों ने उसके कपड़े उतार कर नशे की हालत में रुद्री नहर के गहरे गहरे पानी में हत्या करने की आशंका से धकेल कर हत्या की गई एवं मृतक का मोबाइल एवं पहने कपड़े को नहर के बहते पानी में फेंक दिया गया एवं मृतक के मोटरसाइकिल को लेकर ग्राम मोंदे,थाना कोरर, जिला-कांकेर के जंगल में घटना के साक्ष्य छुपाने की आशय से योजनाबद्ध तरीके से कोदागांव के जंगल में जला दिया गया पूछताछ पर सभी तीनों संदेहियों ने घटना घटित करना स्वीकार किया एवं स्पष्ट हुआ जिस पर नाबालिग युवती के साथ आरोपी उमाशंकर नागे का तकरीबन 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था विगत कुछ माह से भावेश देवांगन का उक्त युवती से प्रेम प्रसंग हो गया था,इसी वजह से कांकेर में दोनों का विवाद भी हुआ था।उसने भावेश देवांगन को धमकी भी दिया गया था। इसके बाद आरोपियों ने हत्या की प्लानिग करके घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रुद्री पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 46/ 22 धारा 302,201,120 (बी) 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
”संजय चौबे”