आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाते 03 आरोपी गिरफ्तार,
3 लाख रुपए की सट्टा पट्टी सहित नगदी 75600 रुपए जब्त
“बीएन यादव की रिपोर्ट”
कोरबा। आईपीएल मैच में हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खेलाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे कोरबा पुलिस को सफलता मिली है । आरोपियों के पास से 3 लाख रुपए का सट्टा पट्टी लिखा रजिस्टर व नगदी रकम 75600 रुपए के साथ 01 नग एलईडी टीवी 03 नग मोबाइल जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खेलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश सभी थाना व चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं । इसके परिपालन में अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में मुखबिरों को सक्रिय किया गया है।4 अप्रैल को मुखबिर के माध्यम से पुराना रिसदा भदरापारा निवासी मोहन यादव के घर पर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा-पट्टी लिखकर दांव लगाने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर बालकों पुलिस द्वारा दबिश देकर मोहन यादव पिता रवि यादव 19 वर्ष, निवासी पुराना रिसदा भदरापारा बालकों एवं सतीश सिंह पिता रविंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी देहान पारा बालकों , गोपाल श्रीवास पिता कृष्णा श्रीवास उम्र 50 वर्ष निवासी दुग्गु पारा बालकों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से 3 नग मोबाइल, 01 नग एलईडी टीवी 01 रजिस्टर में लिखी हुई 3 लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी, नगदी रकम 75600 रुपए जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध धारा 4 क जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ़्तारी किया गया है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक , प्र आर कुलदीप तिवारी , आरक्षक अनिल साहू , हरीश मरावी , का योगदान रहा ।