रुपये पैसा का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 10 गिरफ्तार ,हजारों रुपये नगदी तथा बावनपत्ती ताश जब्त
संजय चौबे
रायपुर। राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना पुलिस ने मंगलवार को रात्रि गस्त दौरान मुखबिर की सूचना पर जुआ खेल 10 लोगों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15600 रुपये नगदी तथा 52 पत्ता ताश जब्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 25-10.2022 को रात्रि गस्त दौरान मुखबीर के जरिये पुलिस सूचना को मिला कि सुलभ के पास रामकुंड के पास आम जगह में कुछ लोग रुपये पैसा का देव लगाकर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे है। मौके पर जाकर रेड करने पर पकड़े गए आरोपी गोलू साहू पिता अनूज साहू उम्र 19 साल आजाद चौक ,छोटू निषाद पिता जोनू निषाद उम्र 20 साल आजाद चौक,गोविंद साहू पिता चुन्नी लाल साहू उम्र 31 साल आजाद चौक, पुनित निर्मलकर पिता नीलकंठ निर्मलकर उम्र 30 साल आजाद चौक , अनिल निर्मलकर पिता नीलकंठ निर्मलकर उम्र 36 साल आजाद चौक,संजय मरकाम पिता अरविंद मरकाम उम्र 25 साल आजाद चौक ,संजय निषाद पिता स्व 0 पुनाउराम निषाद उम्र 42 साल आजाद चौक,राज साहू पिता अमित साहू उम्र 18 साल आजाद चौक ,हर्ष दुबे पिता अनिल दुबे उम्र 23 साल रामकुंड थाना आजाद चौक तथा सूरज दूबे पिता अरूण दुबे उम्र 32 साल रामकुंड थाना आजाद चौक रायपुर को बावन पत्ता ताश से रूपये पैसे का हार जीत बाजी लगाकर कांट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से नगदी 15600 रूपये एवं 52 पत्ता ताश जब्त कर कब्जा लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को मुताबिक गिरफतारी पत्रक के गिरफतार कर प्रकरण जमानतीय अपराध रहने से जमानत मुचलके रिहा कर दिया गया है।