सुरक्षबलों के लिए जबलपुर से 10 माइंस प्रोकेटिव व्हीकल मंगाई गई है,इनका नाम ‘ऐरावत’ रखा गया है
रायपुर । नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्ष के लिए जबलपुर से 10 माइंस प्रोकेटिव व्हीकल मंगाई गई है। इनका नाम भगवान इंद्र के हाथी ‘ऐरावत’ के नाम पर ‘ऐरावत’ रखा गया है। यह हाथी के समान विशाल और इतना मजबूत है कि इस पर लैंड माइंस का भी कोई असर नहीं होगा। यह गाड़ी पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है, और इसमें लाइट मोटर गन चलाने की भी सुविधा दी गई है। बीएसएफ के जवान ऐरावत में सवार होकर नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षित सर्चिंग ऑपरेशन चला सकेंगे और मुठभेड़ में अंदर बैठकर ही अपने आपको सुरक्षित रखते हुए टारगेट को शूट कर सकेंगे। दुर्ग आरटीओ से रजिस्ट्रेशन के बाद यह सभी वाहन बस्तर के अबूझमाड़ से लेकर रावघाट क्षेत्र, कांकेर और अंतागढ़ में भेज दिए जाएंगे।