शासकीय उ.मा.वि.चक्रधर नगर से मिलेंगे 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा फॉर्म
रायगढ़। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023 के लिये परीक्षा आवेदन पत्र का वितरण शासकीय उ.मा.वि.चक्रधरनगर रायगढ़ से 25 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार को पूर्वान्ह 11 बजे से संभागीय कार्यालय माध्यमिक शिक्षा मण्डल बिलासपुर के अधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा वितरण किया जायेगा। जिला-रायगढ़ व जिला- सारंगढ़ के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालय कि संस्था प्रमुख अथवा उनके प्रतिनिधि उक्त तिथि एवं समय पर स्कूल की समस्त जानकारी एवं संस्था की सील के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।