गैंगरेप मामले में 11 दोषियों के रिहा, बिलकिस बानो ने जारी किया बयान, कहा ‘मैं सुन्न हूं’
गुजरात। बिलकिस बानो ने 11 दोषियों के साथ सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा के बाद जारी एक बयान में कहा, “आघात … मुझे फिर से धोया … मैं … स्तब्ध हूं। ” उन्होंने कहा, “मैं…गुजरात सरकार से अपील करती हूं…मुझे बिना किसी डर और शांति के जीने का मेरा अधिकार वापस दो।” बिलकिस ने कहा कि यह निर्णय लेने से पहले किसी ने उनकी सुरक्षा के बारे में नहीं पूछा।