17 लाख रुपये के लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
बिहार।समस्तीपुर के चकमेहसी स्थित माली नगर में इंस्टाकार्ट एजेंसी के कार्यालय से 17 लाख रुपये के लूटकांड के मास्टरमाइंड को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सुरेश राय को मुजफ्फरपुर से दबोचा है। आरोपी शहर के मिठनपुरा के खादीभंडार इलाके में किराये का मकान लेकर रह रहा था। उसकी लोकेशन मिलने के बाद बिहार एसटीएफ की टीम ने छापेमारी का दबिश दी। स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मकान की तलाशी के दौरान आरोपी के कमरे से कोई भी हथियार बरामद नही हुआ है।
मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि कुख्यात सुरेश पर समस्तीपुर में लूटपाट के कई केस दर्ज हैं। एसटीएफ के मुताबिक, वह समस्तीपुर के मालीनगर सिमरी, चकमहेसी का रहने वाला है। उसने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर बीते नौ जनवरी को मालीनगर में इंस्टाकार्ड कलेक्शन सेंटर से लाखों रुपये लूट लिए थे। कुख्यात के खिलाफ समस्तीपुर के चकमहेसी में तीन और मुजफ्फरपुर के हत्था ओपी में एक केस दर्ज है। उसने अपने भाई की भी हत्या कर दी थी, जिसमें वह वांटेड था।