गले लगाने के दौरान पसलियां तोड़ने पर चीनी महिला ने सहकर्मी पर लगाया मुकदमा, मिला ₹1 लाख का मुआवजा
एक चीनी महिला ने कथित तौर पर उसे गले लगाने के दौरान उसकी तीन पसलियों को तोड़ने के बाद अपने सहयोगी पर मुकदमा दायर किया। उसने कहा कि पुरुष सहकर्मी ने उसे असहजता में छोड़ते हुए बहुत कसकर गले लगाया। लगभग पांच दिनों तक दर्द रहने के बाद उसे चिकित्सा सहायता मिली। इसके बाद, एक न्यायाधीश ने सहकर्मी को मुआवजे के रूप में उसे 10,000 युआन (₹ 1.16 लाख) का भुगतान करने का आदेश दिया।