The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

देश में साल भर में 116 नक्सली मारे गए,नक्सलियों के सेंट्रल मिलिटरी कमीशन ने यह आंकड़ा जारी किया

Spread the love

रायपुर । पिछले एक साल के अंदर देशभर में 116 नक्सली मारे गए हैं। इनमें 4 केंद्रीय कमेटी के सदस्य समेत 34 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनमें कई हार्डकोर नक्सलियों ने गंभीर बीमारी की वजह से दम तोड़ा है तो कई को एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर किया है। इन 116 में से 9 नक्सलियों का विवरण नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के पास भी नहीं है। नक्सलियों के सेंट्रल मिलिटरी कमीशन ने 20 नवबर को प्रेस नोट के माध्यम से यह आंकड़ा जारी किया है।

नक्सलियों ने कहा कि, पिछले 1 साल में उन्हें बड़ी क्षति हुई है। सबसे ज्यादा दंडकारण्य यानी बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा इलाके में संगठन के 78 सदस्य मारे गए हैं। इसके अलावा बिहार-झारखंड के 10, आंध्र-ओडिशा बॉर्डर के 12, तेलंगाना के 6, ओडिशा के 4 और MMC के 7 नक्सलियों की मौत हुई है। इनमें से 10 जोनल कमेटी (ZC), डिविजनल कमेटी मेंबर (DVC) शामिल हैं। इनमें 3 सब DVC, 24 एरिया कमेटी और PPC मेंबर हैं। जबकि 36 PLGA, 8 स्थानीय जन-संगठन और मिलिशया सदस्य समेत 22 पार्टी समर्थक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *