नक्सलियों ने हमले में विस्फोट से रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है,इससे हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन हुआ ठप
THEPOPATLAL झारखंड में हुए नक्सली हमले ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। इससे हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप है। रायगढ़ और बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह पहुंचने वाली ट्रेनें 3 से 5 घंटे देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनें तो ऐसी हैं जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके शाम तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा और लोटापहाड़ा के बीच नक्सलियों ने 19 नवंबर की देर रात विस्फोट से रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट की घटना हावड़ा-मुंबई मेल निकलने के ठीक बाद हुई। इसके बाद सभी ट्रेनों को जहां थीं, वहीं रोक दिया गया। अभी एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का घंटों से कुछ पता नहीं है। हालांकि, धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। सुबह हावड़ा से अभी तक मेल करीब दो घंटे देरी से 9.15 बजे बिलासपुर पहुंची है। वहीं ओडिशा और बिहार से दुर्ग आने वाली ट्रेनें भी कई घंटे देरी से चल रही हैं। यात्री बार-बार इसे लेकर जानकारी ले रहे हैं।