पटवारी द्वारा तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर बनाया ऋण पुस्तिका, तहसिलदार ने कलेक्टर से की शिकायत
रायगढ़ । पटवारी द्वारा तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर करके आवेदन का निराकरण करने का बड़ा मामला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि कोल ब्लॉक के जमीन के नामांतरण के एवज में पटवारी द्वारा मोटी रकम लेकर तहसीलदार का फर्जी हस्ताक्षर कर दिया। तहसीलदार द्वारा फटकार लगाने पर वह ऑडियो में स्वीकार भी करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि कोल माइनिंग वेक इस क्षेत्र की जमीन एक कम्पनी के कोल ब्लॉक में जाने वाली है। यहां जमीन के भू स्वामी द्वारा अपने-अपने खाता को अपडेट कराया जा रहा है। ऐसे में यहां के पटवारी जितेंद्र पन्ना द्वारा किसान किताब में तहसीलदार टीआर कश्यप के फर्जी हस्ताक्षर कर किसान किताब जारी कर दिया गया है। इस मामले में तहसीलदार कश्यप ने पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर से भी किया है।