प्रदेश में मिले 167 नए मरीज,2 की मौत
”संजय चौबे”
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों लगातार मिल रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में 167 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1513 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 183 दुर्ग व 180 एक्टिव केस रायपुर जिले में हैं। कोरोना से बालोद व महासमुंद जिले में 1-1 मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू के मरीज भी मिल रहे हैं। 13 जिलों में 50 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं।
इन जिलों में मिले कोरोना के मरीज
24 घंटे में प्रदेश के 25 जिलों में कोरोना के 167 नए मरीज मिले हैं। रायपुर जिले में 22, धमतरी व दुर्ग में 18-18, राजनांदगांव में 14, बलौदबाजार में 9, बेमेतरा व सरगुजा में 8-8, बालोद व कांकेर में 7-7, कबीरधाम में 6, बिलासपुर, महासमुंद, कोरबा व गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 5-5, गरियाबंद, कोंडागांव व रायगढ़ में 4-4, दंतेवाड़ा, सूरजपुर व बलरामपुर में 3-3, बीजापुर, बस्तर, कोरिया व जशपुर में 2-2 और मुंगेली में एक मरीज की पुष्टि हुई है।