नौकरी लगाने के नाम पर की धोखाधड़ी, पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, एक आरोपी गिरफ्तार तो दूसरा फरार
“दीपक साहू की रिपोर्ट “
कुरूद। नौकरी लगाने के नाम पर सात लाख की धोखाधड़ी की गई। जब पैसे वापस मांगे गये तो जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, जबकी दूसरा फरार है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला कुरूद से सामने आया है। जहां थाने पहुंचकर ग्रामीण चेमन लाल चेलक 39 वर्ष निवासी ग्राम अंवरी, चौकी बिरेझर जोकि फिलहाल संजय नगर कुरूद में रह रहा है। रिपोर्ट दर्ज कराया कि युवक बल्ला खान उर्फ अमजद खान व उसके साथी मनोज साहू द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर उससे अलग अलग सात लाख रुपये लिये गये। जिसमें से एक लाख चौतीस हजार रूपये वापस भी किये गये। जब बाकी के रुपये पांच लाख छप्पन हजार को वापस मांगा गया तो वह लोग गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। पश्चात शिकायत पर कुरूद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ धारा 294, 506, 420, 34 के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया था। एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी मेघा के मार्गदर्शन में पतासाजी के दौरान फिर आरोपी मनोज साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपराध कुबूल किया। जिसे गिरफ्तार कर कब्जे से ग्रामीण चेमन चेलक का एडमिट कार्ड मार्कशीट जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति जप्त कर आरोपी पर आगे की कार्यवाही की गई है। वही दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। ईधर इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य, रमेश साहू, अरविंद नेताम, लोकेश नेताम, चालक किसुन सिन्हा का विशेष योगदान रहा।