तलाकशुदा महिला से था अवैध संबंध ,प्रेमी ने छुटकारा पाने कर दी हत्या,आरोपी गिरफ्तार

Spread the love


रायपुर / बालोद। जिले में 20 साल के प्रेमी ने अपनी 37 साल की तलाकशुदा प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। वारदात अर्जुंदा थाना क्षेत्र की है। आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल पति से तलाक के बाद मृतका संध्या राजपूत नाम की महिला प्रेम प्रसंग गांव के ही एक शख्स विकास कुमार यादव के साथ था। दोनों में पिछले 2 सालों से अवैध संबंध थे। तलाकशुदा महिला बार-बार अपना अकेलापन दूर करने के लिए युवक को अपने घर बुलाती थी। ;इससे वह परेशान हो गया था और उसने महिला को हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटाने का इरादा बना लिया। आरोपी ने महिला के सिर पर लकड़ी से जानलेवा वार किया और जब वो गिर गई, तो उसके गले को सब्जी काटने वाले चाकू से रेत डाला।29 जुलाई 2022 को ग्राम भालूकोन्हा में संध्या राजपूत की लाश घर की छत पर मिली थी और आसपास खून के गहरे निशान थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए विशेष टीम का भी गठन किया। आरोपी तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की मदद ली गई और आरोपी विकास यादव पकड़ा गया। जिसके बाद पूरे मामला का खुलासा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.