रायपुर की 17 वर्षीय युवती ओमिक्रॉन से संक्रमित,यूएई से लौटी थी
रायपुर । कोरोना के ओमिक्रान वैरिएंट का एक और नया केस सामने आया है। रायपुर की एक 17 साल की लड़की के ओमिक्रॉन संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आने तक लड़की ठीक हो चुकी थी। इधर सरकार ने कोरोना के गंभीर मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच कराने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ एपिडेमिक कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया, “ओमिक्रान संक्रमण का एक और केस की पुष्टि हुई है। रायपुर के तेलीबांधा इलाके की यह 17 साल की लड़की 28 दिसम्बर को यूनाइटेड अरब अमीरात से लौटी थी। उस समय उसकी कोरोना जांच निगेटिव आई थी। सात दिन क्वारैंटाइन रखने के बाद दोबारा टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव मिली। उसके बाद उसके सैंपल जांच के लिए भुवनेश्वर भेजे गए। अब उसकी रिपोर्ट आई है।