The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

अस्पताल में 2 डॉक्टरों से मारपीट,कलेक्टर ने बनाई जांच टीम,सोशल मीडिया पर वीडियों हुआ वायरल

Spread the love

जशपुर।दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की आधी रात 2 डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना सामने आई। इसका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मारपीट का आरोप संसदीय सचिव यूडी मिंज के साथ गए लोगों पर लगा है।
दरअसल, कलेक्टर रितेश अग्रवाल और संसदीय सचिव यूडी मिंज आधी रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने पहुंचे। तभी यह घटना हो गई। इस घटना से आहत डॉक्टर नीतीश आनंद सोनवानी और डॉ. मानिक ने तत्काल बीएमओ को अपना इस्तीफा दे दिया। आरोप है कि निरीक्षण में शामिल टीम के सदस्यों ने डॉक्टरों से मारपीट की। विरोध में देर रात ही दो डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा भी बीएमओ को सौंप दिया है। इसके बाद सुबह अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं। कलेक्टर ने मामले की जांच को लेकर एडीएम के नेतृत्व में टीम का गठन किया है।
जानकारी के मुताबिक, दुलदुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार आधी रात के बाद कलेक्टर रितेश अग्रवाल और संसदीय सचिव यूडी मिंज के साथ एक टीम निरीक्षण के लिए पहुंची थी। जांच के बाद टीम लौटने लगी, तभी काले रंग की शर्ट पहने एक युवक दौड़ता हुआ आया और डॉक्टर को पीछे से मारता है। पूरी घटना भी CCTV में कैद हुई है।
डॉक्टरों ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि कलेक्टर और संसदीय सचिव रात करीब 12 बजे अस्पताल निरीक्षण के लिए आए थे। निरीक्षण टीम के कुछ लोग नशे में धुत्त थे। उन्होंने मारपीट और धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना से पहले ही संसदीय सचिव और कलेक्टर निरीक्षण कर जा चुके थे। हालांकि टीम के कुछ लोगों के अस्पताल में रुकने की भी बात कही जा रही है।
घटना का वीडियो भी डॉक्टरों ने वायरल किया है। इसके बाद सुबह सभी अस्पताल के सभी कर्मचारी और डॉक्टर दुलदुला थाने पहुंच गए हैं। वहां मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, वह काम पर नहीं लौंटेगे।
इस मामले में कांग्रेस विधायक भी डॉक्टरों के समर्थन में हैं। बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने डॉक्टरों से शराब के नशे में मारपीट और गाली गलौज बहुत बड़ी बात है। इसकी जांच होनी चाहिए और कार्यवाही भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सेवा भाव से कार्य करते हैं। सभी का मनोबल इस घटना से टूटेगा। कहा कि इसकी शिकायत वे मुख्यमंत्री से जरूर करेंगे। ऐसे कृत्यों की निंदा करते हैं।
इस मामले में कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने 4 सदस्यीय एक जांच टीम गठित कर दी है। इसमें अपर जिला मजिस्ट्रेट आईएल ठाकुर को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रंजीत टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर योगेन्द्र श्रीवास और अस्पताल अधीक्षक आरएन केरकेट्टा को सदस्य बनाया गया है। यह समिति अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *