रोड एक्सीडेंट में 2 की मौत 3 घायल,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। दीपावली का कपड़ा खरीदने जा रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार मोटरसाकिल ने सामने से टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए।वहीं खरोरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई व बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति घायल गया,मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 04 नवंबर को ललित ललित यादव बाइक से अपने दोस्त नेमचंद साहू ऊर्फ नानू एव खिलेन्द्र साहू के साथ ग्राम भिभोरी से उरला बिरंगाव के साथ कपडा खरीदने ग्राम पठारीडीह जा रहे थे तभी एचपी पेट्रोल पंप के पास उरला तरफ से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07बीएच 3688 का चालक ने पंकज निषाद लापरवाही पूर्वक वाहन चालाते हुए एक्सीडेंट कर दिया। जिससे ललित यादव के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई तथा नेमचंद साहू एवं खिलेन्द्र साहू के सिर मे बांए पैर मे हाथ मे चोट आया है जिसे उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल भर्ती किया गया। जांच के बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल क्रमाक सीज 07बीएच 3688 के चालक पंकज निषाद खिलाफ अपराध धारा 279,337,304 ए भादवि का अपराध पाए जाने से जांच पश्चात अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
इसी तरह बालाजी राईस मील के पास केवराडीह खरोरा में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शाम 5:40 बजे तामेश्वर कुर्रे एवं गंगाराम मांडले अपनी बाइक सीजी 04 केएस 3952 से खरोरा से केवराडीह जा रहे थे तभी बालाजी राईस मील के पास केवराडीह कोई अज्ञात वाहन के द्वारा सक्सीडेंट कर देने से दोनो मोटर सायकल सहित गिर गए। जिससे गंभीर चोट लगने पर उन्हें 108 वाहन द्वारा शासकीय अस्पताल खरोरा ले जाया गया। अस्पताल में डाक्टर द्वारा चेक करने पर तामेश्वर कुर्रे की मौत हो जाना बताया गया।वहीं दूसरा व्यक्ति घायल है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।