माता पिता से मिलने 3 माह बाद घर जा रहे युवक को 2 अज्ञात ट्रक चालकों ने चाकू मारकर मोबाइल लूटा,युवक अस्पताल में भर्ती
”संजय चौबे”
रायपुर।राजधानी रायपुर के मानाकैम्प थाना क्षेत्र में पैदल जा रहे युवक का मोबाइल लूटकर ट्रक चालक व उसके साथी ने चाकू मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक राम गोपाल वशिष्ठ उम्र 56 वर्ष निवासी बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कालोनी ने माना कैम्प थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी का लड़का पप्पू वशिष्ठ उम्र 19 वर्ष शास्त्री फल मार्केट में काम करता है जो तीन माह से बाहर काम कर रहा था 12 जून 22 को फोन से सूचना दिया उसे कमल विहार में आटो वाला छोड दिया है। पैदल घर आ रहा है। कुछ देर बाद उससे संपर्क करने पर पप्पू की फोन बंद आने लगा। जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ उसकी तलाश में निकला तब पप्पू शदाणी दरबार के सामने घायल पड़ा था,पानी पानी कहकर आवाज लगा रहा था,पास पहुंच कर पूछने पर उसने बताया कि शराब के नशे में दो व्यक्ति ट्रक से उतर कर आये और उसका मोबाइल फोन को मांगा नहीं दिया तो उसमें से एक व्यक्ति चाकू निकाल कर दो बार पेट एवं पीठ में चाकू मार दिया। जिससे खून निकल रहा है एवं दोनों व्यक्ति में से एक व्यक्ति फोन को छीन कर ले गये। उसके बाद दोनों व्यक्ति अपनी ट्रक (अज्ञात नम्बर) को लेकर अभनपुर की ओर भाग गये। घायल पप्पू को इलाज कराने मेकाहारा में चल रहा है उसे गंभीर चोट लगा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।