कैप्सूल वाहन वाहन के चपेट में आने से एक की मौत ,तीन घायल
”संजय चौबे”
रायपुर। जिले के खरोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपनी बहन और भांजियों के साथ बाइक जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन और भांजी घायल हो गए। मामले की रिपोर्ट खरोरा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक भुपेंद्र वर्मा पिता रेवाराम उम्र 32 साल सा. ठेलकी थाना पलारी जिला बलौदा बाजार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 06/12/22 को प्रार्थी का भाई संजय वर्मा उम्र 25 वर्ष अपने मोटर सायकल क्रमांक CG-22-P-8044 से अपनी बहन सुशीला वर्मा भांजी सुनीधी एवं सौम्या को बैठाकर रायपुर ले जा रहा था तभी उसे 108 से काल आया की भैसा हाईस्कूल के पास उसके भाई बहनो का एक्सीडेंट हो गया है। जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचा तब उसे भाई संजय वर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी और उसका शव चिरघर धर खरोरा में रखे थे,मृतक के कंधा और दोनो हाथ एवं सिर मे गभीर चोटे आई है तथा बहन सुशीला भांजी सुनिधी एवं सौम्या को भी चोटे आई है। प्रार्थी को उसकी बहन सुशीला ने बताई की ग्राम भैसा हाईस्कूल के पास पहुचने पर खरोरा तरफ से जा रही केम्सूल वाहन क्रमांक CG-22-H-5521 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चला कर एक्सीडेट कर दिया जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गया और उन्हें चोट लगा है। मामले में पुलिस ने केम्सूल वाहन क्रमांक CG-22-H-5521 के चालक के विरूद्ध अपराध धारा 279.337.304-ए के तहत मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।