दो शातिर चोर गिरफ्तार,ठगी-उठाई गिरी तथा लूट जैसे घटना को दे चुके हैं अंजाम
जांजगीर-चांपा। पुलिस ने ऐसे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो ठगी, उठाईगिरी तथा लूट जैसे घटनाओं को अंजाम दे चुके है। आरोपियों को अकलतरा थाना पुलिस ने पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक अमरताल निवासी संतोष भारद्वाज ने 31 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी कि 24 मई को पिकअप बेचने झांसा देकर दो लोग अपने साथ बिलासपुर लेकर जा रहे थे। सौदा 2.20 लाख रुपए में तय हुआ था। इस पर संतोष अपने साथ बयाने के लिए 49 हजार रुपए और एक तोला सोने का लॉकेट रखे था। अभी वे तरौद में फोर लेन के पास पहुंचे थे कि दोनों ने संतोष से बैग छीना और भाग निकले।
शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो CCTV फुटेज में दोनों एक बाइक पर भागते दिखाई दिए। नंबर के आधार पर पुलिस बाइक मालिक तक पहुंची तो बताया कि उसने 2018 में ही बेच दी थी। पुलिस खरीदार के पास पहुंची और पूछताछ की। वहां सामने आया कि बाइक एक साल पहले ओडिशा बॉर्डर के पास ढाबे के बाहर से चोरी हो गई थी। जांच में पता चला कि भिलाई निवासी सागर राठौर कुछ दिन पहले आया था और बहुत खर्च कर रहा था। पुलिस ने फिर बाकी जगहों से भी फुटेज खंगाले तो पता चला कि चोरी की बाइक से सागर अपने दोस्त हीरा यादव के साथ जांजगीर आया था। उसने 15 मई को एक प्लास्टिक दुकान में दुकानदार को असली सोना दिखाकर नकली बेच 2.5 लाख रुपए ठगे थे। ठगी के बाद दोनों ने 24 और 26 मई को अकलतरा बिलासपुर के बीच ट्रेन में उठाईगिरी की और यात्रियों का सोने-चांदी से भरा बैग लेकर भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके भिलाई के चरोदा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर 7.50 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, 49 हजार रुपए नगद, चोरी की बाइक सहित 8.25 लाख रुपए का सामान बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।