गुजरात में शराब के रूप में बिकने वाली मिथाइल पीने से 21 की मौत
गुजरात । खबरों के मुताबिक, गुजरात के बोटाद जिले में शराब के नाम पर बेची जाने वाली मिथाइल के सेवन से 21 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कुछ मरीजों की हालत नाजुक है। पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों के नामों का खुलासा किया है। पुलिस ने 450 लीटर मिथाइल भी जब्त किया है ।