अपहृत इंजीनियर की पत्नी ने मुख्यमंत्री से अपने पति की रिहाई में मदद की लगाई गुहार
बीजापुर। इंदिरावती नदी पर निर्माणाधीन पुल के इंजीनियर अशोक पवार और राजमिस्त्री आनंद यादव के अपहरण का आज पांचवां दिन है। लेकिन अभी तक दोनो का कोई सुराग नहीं मिला है। अपहृत इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार बेदरे के आसपास के जंगलों में पति को खोज रही हैं। वह अपनी नन्हीं सी बच्ची को गोद में उठाये पति की तलाश में जंगलों की खाक छान रही है। आज सोनाली का बेदरे में तीसरा दिन है। वहीं प्रदेश के प्रमुख आदिवासी नेताओं में से एक नंदकुमार साय ने भी नक्सलियों से दोनो अपहृतों को रिहा करने की अपील की है। साय ने कहा है कि ऐसे निर्दोष लोगों का अपहरण कर या फिर उनको सजा देकर उन्हे कुछ हासिल नहीं होने वाला है। यदि नक्सलियों को कोई दिक्कत या परेशानी है तो उन्हें प्रशासन के साथ बैठकर बात करनी चाहिए। दुनिया में किसी भी समस्या का हल युद्ध से नहीं निकलता, चाहे वह विश्वयुद्ध ही क्यों न हो, इंजीनियर की पत्नी सोनाली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपने पति की रिहाई में मदद की गुहार लगाई है