भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान इस साल सामान्य रहेगा मानसून
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस साल मानसून को लेकर राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान देश में सामान्य बारिश होने की संभावना है। इस बार जून से सितंबर के दौरान 868.6 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार बारिश के 1971-2020 की अवधि के 87 सेंटीमीटर दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 96 से 104 प्रतिशत रहने की संभावना है। आइएमडी के महानिदेशक (मौसम विज्ञान) मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस बार मानसून सही समय पर आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पिछले सालों से आइएमडी पूर्वानुमान सही साबित हो रहे हैं। हाल ही में मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने भी सामान्य बारिश का पूर्वानुमान जताया था। स्काईमेट ने दिल्ली में 26 से 27 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना जताई थी।