The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

निर्माणाधीन बाईपास में पानी निकासी की सुविधा हेतु केंद्रीय मंत्री ने दिए निर्देश

Spread the love

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 22 जुलाई को रायपुर से धमतरी तक निर्माणाधीन फोरलेन में शहर के बाहर से जाने वाली बाईपास मार्ग में पर्याप्त पानी निकासी के रास्ते न दिए जाने पर नगर निगम के अध्यक्ष /स्पीकर अनुराग मसीह के द्वारा प्रेषित पत्र पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को समुचित कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किए हैं जिसकी जानकारी अनुराग मसीह को प्रदान की गई है गौरतलब है कि नगर निगम के सभापति द्वारा जुलाई महीने में हुए भीषण बारिश से शहर में जो जलमग्न की स्थिति निर्मित हुई थी उसकी और बाईपास निर्माण एजेंसी को मार्च के महीने में ही अवगत कराया था तथा इसकी जानकारी जिला प्रशासन सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को देते हुए बारिश के दिनों की भयावह स्थिति के पूर्व अनुमान से आगाह कर दिया था लेकिन समय रहते इस ओर ध्यान न दिए जाने का खामियाजा सैकड़ों एकड़ फसल लगी हुई खेत पानी के घर जाने तथा निचली बस्तियों में जलमग्न होने से दो-चार होना पड़ा समय रहते इस ओर ध्यान दिया गया होता तो यही स्थिति नहीं निर्मित होती है इससे पूर्व अनुराग मसीह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भी बाईपास निर्माण से होने वाली इस गंभीर बा महत्वपूर्ण समस्या से अवगत करते हुए अविलंब हस्तक्षेप कर जनहित में निर्णय लेने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करने की मांग पत्र के माध्यम से किया गया है उन्होंने चर्चा में बताया कि वह स्वयं निर्माणाधीन बाईपास के आसपास कृषि भूमि कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन एक लंबे समय से कर रहे हैं इसलिए धरातल के स्तर पर प्रमाणित समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ता है जिसे वह संबंधित विभाग प्रमुखों को अवगत कराए थे लेकिन इस ओर ध्यान न दिया जाना जनहित से मुंह मोड़ने के समान है यदि आगामी समय में अनवरत बारिश से शहरवासियों तथा किसानों के समक्ष फिर भयावह स्थिति निर्मित होती है तो वह लोकतांत्रिक पद्धति से आम जनता तथा किसानों को लेकर समस्या के निदान हेतु आवाज बुलंद करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।
बारिश से फिर हुई जलभराव की स्थिति निर्मित
किसानों को राहत देने पानी निकासी का स्थाई समाधान आवश्यक-: राजेंद्र शर्मा
क्षेत्र में आज सुबह अनवरत रूप से 2 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश बाईपास सड़क के किनारे के खेतों में 2 फीट पानी भर गया जिसकी निकासी के लिए सुबह से ही किसान जद्दोजहद करते नजर आए क्योंकि अब फसल तैयार है और यदि लंबे समय तक पानी में डूबा रहा तो पौधों को पानी नुकसान पहुंचा सकता है इसकी जानकारी मिलने पर संबलपुर से श्यामतराई तक निर्माणाधीन बाईपास सड़क लगभग 13 किलोमीटर के विभिन्न पानी जमा वाले स्थलों मे नगर निगम के सभापति अनुराग मसीह तथा पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पवन लिखी, पूर्व पार्षद दयाशंकर सोनी पहुंच कर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए संबंधित जिम्मेदार लोगों को इस समस्या से अवगत कराते हुए अविलंब पानी निकासी करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *