उचित मुल्य की दुकान का ताला तोड़कर 25 क्विंटल चावल सहित अन्य सामान चोरी ,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

रायपुर। जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने उचित मुल्य की दुकान का ताला तोड़कर 25 क्विंटल चावल,आधा क्विंटल शक्कर तथा नमक चोरी कर लेने की रिपोर्ट आरंग थाने में दर्ज कराई गई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 ,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार श्यामबाजार आरंग निवासी टिकेश्वर पटेल 28 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह वर्तमान में शासकीय उचित मुल्य की दुकान ग्राम बिरबिरा में सेल्समेन के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी दिनांक 09.10.2022 को दुकान खोलकर चावल, शक्कर एवं नमक का वितरण किया था और दोपहर 01.30 बजे दुकान बंद कर घर चला गया उसके बाद दुकान बंद था । 14.10.2022 को सुबह 06.15 बजे मुझे गांव के सरपंच प्रतिनिधी चम्मन साहू ने फोन कर बताया कि उचित मुल्य की दुकान में चोरी हो गया है तब मैं और ललित यादव करीबन 08.00 बजे दुकान पहुंचे वहां पर सरपंच प्रतिनिधी, चम्मन साहू, उपसरपंच धनेश साहू, ग्रामीण अध्यक्ष महेश कुमार साहू, पंच एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे देखा तो ग्रील में लगे दो ताला एवं दरवाजा में लगे एक ताला टुटा हुआ था ग्रामीणो ने बताये कि रात्रि 11.00, 12.00 बजे तक ताला नहीं टुटा था दिनांक 14.10.2022 के रात्रि करीबन 12.00 बजे से सुबह 04.00 बजे के मध्य दुकान में रखे लगभग 25 क्विंटल चावल कीमती करीबन 45000 रूपये, आधा क्विंटल शक्कर कीमती 1750 रूपये, आधा क्विंटल नमक कीमती करीबन 500 रूपये जुमला कीमती 47250 रूपये को कोई अज्ञात चोर दुकान में लगे ताला को तोडकर दुकान अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.