संशोधित/गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 284 नए मरीज मिले, 2 मरीजों की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 284 नए मरीज मिले है, प्रदेश के बालोद और कोरबा जिले में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की पुस्टि हुई है। प्रदेश में 28 जुलाई को 4 हजार 776 सैम्पलों की हुई जांच में औसत पॉजिटिविटी दर 5.96 प्रतिशत है। रायपुर और दुर्ग में कोरोना संक्रमितो की संख्या सबसे ज्यादा है।
प्रदेशभर की कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा जानने के लिए निचे दिए लिस्ट देखे –