पन्ना में 2 दिनों में ₹1 करोड़ के 15 हीरे निकले
मध्य प्रदेश। बुंदेलखंड क्षेत्र में पन्ना की उथली खदानों में पिछले दो दिनों में लोगों द्वारा 15 हीरे का खनन किया गया। एक अधिकारी ने कहा कि पत्थरों का कुल वजन कुल 35.86 कैरेट है और आधिकारिक नीलामी के दौरान लगभग 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। डुकमन अहिरवार नाम के एक व्यक्ति को 15 में से छह हीरे मिले।